बुधवार, 6 अगस्त 2014

सृजन की ये कैसी मीठी,मधुर वेदना …

क्या चाह है वो 
नभ बाहों में 
भर लेने की,
या की 
खोज है वो 
खुद को 
पा लेने की,
या फिर 
तृष्णा है वो 
बूंद-बूंद कर 
पूरा सागर ही 
पी लेने की,
आहा !
सृजन की ये 
कैसी मीठी, मधुर 
वेदना है जो 
जन्म देती है 
हर बार एक 
नयी रचना को    … !!

8 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा आपने. और इसका आनंद तो बस सृजन करने वाला ही जानता है.

    जवाब देंहटाएं
  2. आज आपने बहुत प्यारी बात याद दिला दी... बल्कि यह तो मेरा कॉपीराइट मुहावरा है... मेरे ओशो सखा चैतन्य आलोक, मेरी प्रत्येक रचना के प्रथम "श्रोता" हैं.. जबतक कोई भी रचना उन्हें फोन पर सुना न लूँ, तब तक ब्लॉग पर पोस्ट नहीं करता. हमारी बातचीत की शुरुआत ही इसी बात से होती है, "सर जी! कल रात से दिमाग में लेबर-पेन हो रहा था. अब जाकर प्रसव हुआ है!"
    और उनका उत्तर होता है, "चलिये मुँह दिखाइये बच्चे का!"

    सृजन कोई भी हो एक पीड़ा उसके पूर्व होती ही है. किंतु "पीड़ा में आनन्द जिसे हो - आए मेरी मधुशाला!"

    बहुत ही सरल और सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  3. हर सृजन नए सृजन को आकाश देता है
    सुन्दर रचना
    रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. सृजन का आनद बस भोगने वाला ही जानता है ... और रचना का आनंद हर कोई ले लेता है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहद उम्दा रचना और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
    नयी पोस्ट@जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं