आत्मा की
किरणे श्वेत रंग की
जब तिमिर आवरण
को चीरकर
मन नाम के
प्रिज्म से टकराती है
तब यह
ब्लैक एण्ड व्हाईट दुनिया
इंद्रधनुषी दिखाई देने
लगती है !
खूबसूरत खयाली
घूँघट की ओट में
छिप जाती है प्रकृति
सुंदरता अवर्णनीय
है जिसकी !