शुक्रवार, 20 जून 2014

शब्दकोष से निकल कर …

उफ्
मेरे भीतर
भीड़ 
मेरे बाहर 
भीड़ 
भीड़ ही भीड़ 
ऐसे लग रहा है 
जैसे … 
विचार नहीं 
सड़क पर 
दौड़ रही है 
ट्रैफिक,
जरा शब्दकोष से 
निकल कर 
बाहर तो 
आ जाओ 
  शांति     … !!