जैसे ही सर्द हवाएँ बहने लगी है सर्दी का मौसम आने का संकेत मिल गया ! इस सर्दी में हमें गरमी का अहसास दिलाने अलमारी में कबसे आराम फरमा रहे स्वेटर, शॉल, रजाई सब बाहर निकल कर आ गए है !
सर्दी के इस मौसम में सबको देर तक बिस्तर में दुबक के सोना बहुत अच्छा लगता है ! रोज सुबह जल्दी उठने वाले लोग भी कई बार आलार्म बंद करके फिर सो जाते होंगे है ना ? मेरे साथ भी कई बार ऐसा ही होता है ! सुबह पांच बजे बजने वाली आलार्म बंद कर के फिर सो जाने का मन करता है ! भले ही इन दिनों उठने का मन न करता हो पर अच्छे स्वास्थ्य के लिये उठना तो जरुरी है ! दिनभर के कितने सारे काम जो पड़े रहते है ! काम घर के हो चाहे ऑफिस के दिनभर उर्जावान बने रहना सबके लिये जरुरी है ! उर्जावान बने रहने के लिये हर कोई कुछ न कुछ शारीरिक श्रम करते ही होंगे जैसे की, व्यायाम, यौगिक क्रियाये, ध्यान प्राणायाम वगैरे! इन दिनों मॉर्निंग वॉक भी सेहत के लिये बहुत अच्छी होती है ! एक जैसी दिनचर्या से मन उब सा जाता है !
मुझे मौर्निंग वॉक के लिये osmaniya university के आजू-बाजू का जो सुंदर प्रदेश है वही सबसे उपयुक्त लगता है ! बड़े-बड़े वृक्ष, दूर-दूर तक फैली हरियाली, फूलों से लदे पेड़-पौधे बहुत ही रमणीय स्थान है ! सुबह-सुबह यहाँ पर टहलने बहुत सारे लोग आते है ! हमारे घर के बिलकुल पास में है !
जब भी घर से निकलती हूँ सबसे पहले एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है ! वह है हमारे पडोसी मिस्टर शर्मा जी के बाड़े में लगे हुये पेड़ों के सुंदर फ़ूल ! रास्ते से आने-जाने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते है ! अभी कुछ दिन पूर्व ही रिटायर्ड हुये वर्मा साहब जब इस रास्ते से टहलने निकलते है तो उनके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली होती है ! और वे इन सुंदर फूलों को तोड़-तोड़ कर थैली में भर रहे होते है ! खुद को धार्मिक कहलाने वाले वर्मा जी को देखकर संकोच वश मै तो कुछ कह नहीं पाती ! पर मन में सोचती हूँ की भगवान के चरणों में अगर फ़ूल चढ़ाना इतना ही जरुरी है तो, चढ़ा देते अपने दो रूपये के खरीदकर ! यह कैसा धर्मिक अपराध है ? क्या इससे भगवान खुश होंगे ? खैर ....इनके अलावा सुबह-सुबह दिखाई देते है अपने सायकल पर घर-घर जाकर पेपर पहुंचाते पेपरवाले, सड़क के बाजू में सुबह चार बजे से ही दूध के पैकेट बेचने बाले दूधवाले, बंडी पर चाय बनाता चायवाला ! सर्दी में गर्मागर्म चाय का मजा लेते लोग ! जैसे जैसे यूनिवर्सिटी का परिसर करीब आने लगता है सुगन्धित हवा नाकसे टकराकर रोम-रोम में नवस्फूर्ति का संचारण कर देती है ! कतारबद्ध वृक्षों को देखकर ऐसा लगता है जैसे अपनी साधना में लीन साधक बैठे है ! दूर-दूर तक हरियाली और उसपर पड़ी ओस की बुँदे मोतिसी चमकती है ! अपने-अपने घोसलों से निकलकर इस शाख से उस शाख पर फुदकते पंछी ! सारा वातावरण इनके मधुर कलरव से भर जाता है ! इन सब नजारों को देखते हुये टहलने का मजा ही कुछ ओर होता है ! तन और मन दोनों प्रसन्नतासे खिल उठते है ! शरीर फिरसे काम करने के लिये रिचार्ज हो जाता है ! सुबह का भ्रमण आपको तरोताजा और उर्जावान बना देता है ! बशर्ते की आपके हाथ में कुत्ता,कानों में इअर फोन और रास्ते पर चलते हुये अपने मित्रों से व्यर्थ की मुद्दों पर बहस बाजी न हो तभी ! प्रकृति हमसे अनेक-अनेक रूप धारण कर बात कर रही है ! लेकिन उसे सुनने के लिये एक संवेदनशील मन भी चाहिए !
जब वापसी में घर लौट रही होती हूँ तो दिखाई देते है वही फूल रहित पेड़ ! बिलकुल सूने-सूने बिना फूलों के ! पर निराश नहीं ! अब भी हरी भरी पत्तियाँ कलियाँ उन पेड़ों की शोभा बढ़ा रहे है, ताकि फिर कल खिलकर आते जाते मनुष्यों को थोड़ी ख़ुशी थोड़ी मुस्कुराहट बाँट सके ! प्रकृति कितना सब हमें देकर भी कितनी खुश है ! है ना ? और हम स्वार्थी मनुष्य उसे वापिस कुछ लौटाना तो दूर की बात उसका अनेक अनेक तरीकों से दोहन करते है ! प्रकृति हमें देकर जितनी खुश होती है उतने हम उससे लेकर भी कभी खुश नहीं होते ! कभी नहीं ...........