सोमवार, 20 अप्रैल 2020

उम्र वैसे ही उतरती है ....

कभी किसी 
सौम्य,सुंदर चेहरे पर 
उम्र वैसे ही उतरती है 
जैसे दिन के पश्चात 
सहज,प्राकृतिक रूप से 
साँझ का उतरना !

शनिवार, 18 अप्रैल 2020


सीमित के आगे
असीमित होकर
ऐसे ही विकसित
हुआ जा सकता है
जैसे किसी बुद्धिमान ने
एक छोटी रेखा को
बिना मिटायें
बिना चोट पहुँचायें
उसके आगे एक
लंबी रेखा खिंच दी !