आज के इस बुद्धिवादी युग में मनुष्य जैसा है वैसा खुश नहीं है ! या फिर समाज द्वारा स्वीकृत नहीं है ! इसीलिए एक दुसरेसे प्रतियोगिता चल रही है !कुछ खास होने की प्रतियोगिता !आम आदमी खास होना चाहता है ! खास आदमी और खास होना चाहता है !इसीलिए कोई ब्लेड खा रहा है कोई कांच खा रहा है कोई मेंढक,सांप खा रहा है !कोई गड़बड़ घोटाला कर के पैसे खा रहा है ! हरकते कैसी भी क्यों न हो बस कुछ विशीष्ट होना है ! बहुत बार बड़े से बड़े व्यक्तियों से मिलना होता है, तब पाती हूँ उनकी आँखों में क़ि, सब कुछ होते हुये भी उन आँखों में जीवन क़ी कोई चमक नहीं ! जीवन के प्रति कोई धन्यता का भाव नहीं,बस जिए जा रहे है जैसे जीवन एक बोझ समझकर ! चलने फिरने में, बोलने बैठने में कोई लय नहीं कोई पुलक नहीं,..... न जीवन में कोई शांति है न समाधान ! जो कुछ पास में है उसका आनंद नहीं पर जो नहीं है उसका दुःख बहुत भारी है ! मन में बेचैनी है इसी कारण से, सारा तनाव भी है ! इसके विपरीत प्रकृति में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है ! केवल मनुष्य को छोड़कर अन्य किसी प्राणियों में इस प्रकार के रोग नहीं है ! आम अपने खट्टे,मीठे पन में खुश है ! नीम अपनी निम्बौरियों क़ी कड़वाहट में खुश है ! गुलाब फ़िक्र नहीं करता कमल जैसा होने क़ी, कमल प्रतिस्पर्धा नहीं करता गुलाब जैसा होने क़ी ! घास पर खिला हुआ फूल भी सुबह सूरज क़ी सुनहरी किरणों के साथ खिलता है ! हवाओं से बाते करता है नाचता है गाता है !पंछी अपने होने में खुश है ! सारी प्रकृति में शांति और सौंदर्य भरा पड़ा है केवल मनुष्य के जीवन को छोड़कर ! इसीलिए हम प्रकृति के सानिध्य में कुछ देर बिताते है तो शांति सुकून पाते है क्योंकि शांति संक्रामक है !
जीवन का बस थोडा सा समय शांति और सुकून पाने के लिये निकालिए फिर देखिये , एक बिलकुल अभिनव जगत आपके लिये द्वार खोलता हुआ देखेंगे !