जिंदगी भी ना
अच्छे-बुरे
तीखे-कड़वे
खट्टे-मीठे
अनुभव लेने की
आला पाठशाला है !
आला पाठशाला है !
यहाँ,
इन अनुभवों के
नित नवे पाठ
पढ़िए लेकिन
रात सोने से
पहले
पढ़े पाठ भुला
दीजिये !
ताउम्र जवां,
खूबसूरत,स्वस्थ,
तनावरहित बने
रहने का
खास नुस्खा
यह जरूर
अपनाईये !
महंगे क्रीम
कॉस्मेटिक सभी
बेकार है इस
कीमती नुस्खे के
सामने .... :)