सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

प्रकाश शाश्वत सत्य है ....


अंधेरे का कोई अस्तित्व नहीं प्रकाश ही शाश्वत सत्य है ! लेकिन अंधेरा नहीं है ऐसा भी नहीं, वह है अर्थात होकर भी नहीं जैसा !यहाँ भारत में दिन है तो अमेरिका में रात है इसका मतलब तो यही हुआ न ...अर्थात ही अंधेऱा  परिवर्तनशील है ! प्रकाश का अभाव मात्र अँधेरा है ! रात आप अपने स्टडी रूम मे बैठे कुछ पढ़ रहे है ...लिख रहे है ...अचानक बिजली चली गई ...कमरे मे घुप्प अंधेरा पसरा है मोमबत्ती जलाने के लिए आप माचिस ढूंढते है ऐसे में कई बार आप अपनी ही मेज कुर्सी से टकराएँ होंगे याद कीजिये ! अंधेऱा इतना सामर्थ्यवान है कि, मेज कुर्सी से टकराकर हमारे हाथ, पैर भी तुडवा सकता है ! कभी-कभी तो जानपर भी बन आती है ! इसलिए अँधेरे की सत्ता,महत्ता  उसकी प्रभावी ताकत से इनकार नहीं किया जा सकता !

आज देशभर में भ्रष्टाचार का अंधेरा छाया हुआ है ! अन्ना हजारे जैसे ईमानदार लोग कितने है ? लेकिन अच्छाई की एक किरण ने छाया हुआ अंधेरा तिलमिलाने लगा है ! समय के साथ कभी बुराई का अनुपात बढ़ जाता है तो कभी अच्छाई का अनुपात ! आज बुराई का अनुपात बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए उल्लुओं का शासन चल रहा है ....लेकिन सवेरा होने की देर है अपनी दूम दबाकर भागने लगेगा अंधेरा देखना ! आप मानो अथवा मत मानो पर सारा खेल प्रकाश का है किन्तु एक प्रकाश की किरण हम जब तक नहीं चाहेंगे तब तक पूरा सूरज हमारा कैसे हो सकेगा ? बाहर के अंधेरों को दूर करने के लिए हमने मिट्टी के दीपों का बिजली के दीपों का इंतजाम किया है लेकिन हमारे भीतर भी एक अहंकार का अंधेरा है वह तो इन बाहर की रोशनियों से नहीं मिटता ....इसी अहंकार की वजह से भीतर का अंधकार दिखाई नहीं देता ! इसीलिए हमारे उपनिषद में प्रार्थना के मौलिक सूत्र मिलते है ..."तमसो मा ज्योतिर्गमय, असतो मा सद्गगमय,मृत्योर्मा अमृतं गमय" ! इन छोटी-छोटी प्रर्थानाओं में हमारे उपनिषद ही नहीं सभी धर्म ग्रंथों का सार आ गया है ! अहंकार के जाते ही प्रकाश ही प्रकाश, अहंकार के जाते ही सत्य ही सत्य , अहंकार के जाते ही अमृत ही अमृत !

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

बांध न मुझ को बाहू पाश में .....


 मै,
सुरभि हूँ 
फूल की ...
महकती हूँ 
पल भर ...
महका कर  
सारा परिसर 
उड़ जाती हूँ 
निस्सीम 
गगन में
हवा संग,
बांध न तू 
रुनझुन-रुनझुन 
कर छंदों की 
मोहक कड़ियों से 
बांध न तू 
नाजूक फूलों की 
लड़ियों से 
बांध न तू 
मुझ को अपने 
बाहू पाश में ....

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

चाय के साथ ...


हो न हो 
रिश्तों, नातों का 
प्यार, मुहब्बत का 
एक अटूट नाता है 
चाय के साथ ...

लड़ते-झगड़ते 
रुठते-मनाते 
बातों-बातों में, एक दिन 
प्यार की बात बनी थी 
चाय के साथ ....

चाय पीते हुए 
उसने कहा ..आज 
चाय अच्छी बनी है 
फीकी सुबह मिठास घोल 
गई चाय के साथ ...

प्यार की वही 
पुरानी मीठी खुशबु
चली आई है आज 
एक अर्से बाद
चाय के साथ ....

शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

नकारात्मक विचारों का कबाड़ हटाना भी जरुरी है !


जब भी हम घर में बाजार से नया कोई सामान खरीद कर लाते है, पुराना अनावश्यक सामान  स्टोर रूम में रख देते है ! जैसे ही कोई त्योहार नजदीक आने लगता है सारे घर की साफ सफाई शुरू करते है ! घर को कलरिंग करते है ! ऐसे में स्टोर किया हुआ पुराना सामान या तो फ़ेंक देते है या फिर कबाड़ी वाले को बेच देते है ! हर साल फालतू का व्यर्थ सामान जमा होकर बहुत सारी घर की जगह को घेर लेता है ! इसलिए पुराना कबाड़ हटाना जरुरी है ! ताकि हम खुलकर सांस ले सके ! घर की साफ सफाई पर जीतना ध्यान देते है पर शायद ही कभी मन की सफाई पर ध्यान देते है ! 
काश हम दे पाते,  ...नकारात्मक विचार भी कुछ ऐसे ही अनजाने में हम अचेतन मन (स्टोर रूम ) में जमा करते रहते है ! समय के साथ इन विचारों को अगर नष्ट नहीं किया गया  तो,  यही विचार अनेक रोगों के लिए न्योता बन जाते है ! हमारा तन और मन बिमारियों का घर बन जाता है ! नकारात्मक विचार हमारी कार्य कुशलता को नष्ट तो करते ही  है साथ में  इसका प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर भी पड़ने लगता है  ! घर का अनावश्यक कबाड हटाना जितना जरुरी है उतने ही मन के अनावश्यक विचारों को हटाना ! ध्यान और योग की मदद से हम नकारात्मक विचारों को हटाकर जीवन रूपी बगिया को भीनी-भीनी सुगंध से महका सकते है ! इसके लिए अच्छे  विचार रूपी बीजों को बोना होगा, तभी तो सकारात्मक विचारों के पौधे पनपेंगे !

बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

शत-शत दीप जलने दो ....


छलक-छलक आते है ये आँसू 
बिन बादल बरस जाते है ये आँसू 
इन बहते आँसुओं को मत रोको 
इन्हें बहने दो ...
इन आँसुओं के खारेपन में 
जीवन के अनंत दुःख धुल जाने दो !

खूब खिलते उद्यान महकाते 
इन खिलती हृदय कलियों को 
मत तोड़ो इन्हें खिलने दो ...
इन खिलते फूलों की खुशबू से 
जीवन की फुलवारी को 
सदा महकने दो !

केवल शब्द नहीं है ये 
भाव है मन के, इन भावों को 
सीमा में मत बाँधो, इन्हें 
मुक्त आकाश में उड़ने दो ..
इन भावों के मनमंदिर में 
शत-शत दीप जलने दो !


शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश'

आपको पता है, दुनिया में सबसे मुश्किल काम क्या है ? घर संभालना ....लेकिन सबको लगता है यही एक आसान काम है ! बिना तारीफ बिना मूल्य का अगर कोई काम है तो वह है होममेकर का जॉब ! यह एक ऐसा जॉब है जिसमे 24 घंटे और सातों दिन आप सतत काम करते रहते है !सुबह से देर रात तक न जाने कितने काम गृहिणी को निपटाने पड़ते है ! परिवार के सभी सदस्यों की इच्छाओं का ख्याल रखना पड़ता है ! सबका ध्यान रखते-रखते वह यह भूल ही जाती है कि, मेरा भी स्वतंत्र अस्तित्व है ! कल मेरी बिटिया ने कहा "चलो ममा आज बाहर घूम आते है " और सीधा ले गई फिल्म इंग्लिश विग्लिश दिखाने !मन तो नहीं था पर बिटिया के आग्रह के खातिर जाना पड़ा !जैसे ही फिल्म शुरू हुई बड़ा मजा आया ! फिल्म कब ख़तम हुई पता ही नहीं चला ! इस फिल्म को आप बिना बोर हुए शुरू से अंत तक मजेसे देख सकते है !महिलाओं को खास पसंद आ रही है ये फिल्म,लेकिन परिवार के सभी सदस्य देख सकते है ! श्रीदेवी को लंबे अरसे के बाद परदे पर देखकर अच्छा लगा ! आज भी उनका अभिनय एकदम सशक्त है !इंग्लिश विंग्लिश' मद्यम वर्ग की महिला की कहानी है जो फर्राटे से इंग्लिश बोलना नहीं जानती !एक ऐसी गृहिणी है वह ...जिसका जीवन सिर्फ घर पति बच्चे परिवार तक ही सिमित है ! आजकल के बच्चे अपनी मम्मी को सिर्फ माम नहीं सुपर माम के रूप में देखना चाहते है ! और पति ? कितना सम्मान करता है उसकी भावनाओं का ! गलती उनकी भी नहीं है शायद समय की मांग है कि, गृहिणी भी समय के साथ थोडा खुद को बदले! अंग्रेजी न जानने से ज्यादा अपनों से अपमानित होने का दर्द शशि यानी श्रीदेवी के चेहरे पर साफ दिखाई देता है। बहुत सारे दृश्य मन को छू लेने वाले है ! अगर अब तक इस फिल्म को देखा नहीं है तो देख डालिए ! यह एक अच्छी फिल्म है ! इस पोस्ट को लिखते हुए सोच रही हूँ बिटिया ने क्योंकर मुझे आग्रह करके  'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म दिखाने ले गई होगी भला ? अब पता चला कि, किसी की कमजोरियों को उसके मुह पर बताने से अच्छा है शालीनता से इस फिल्म कों ही दिखाया जाय :)  ये आजकल की लड़कियां भी ना खैर ...! फिर देर किस बात की आज जा रहे है ना  'इंग्लिश विंग्लिश' देखने ?

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

आज बेटे का जन्मदिन है !



आज,
अंतर मन के 
कोने-कोने से 
आया है मधुर भाव 
उभर कर !

ओ मेरे जीवन 
बगिया के फूल  
हंसकर खिलना 
हर एक 
पहर !

विषमता में भी 
मुरझाना नहीं 
देते रहना सौरभ 
लंबी तुम्हारी हो 
उमर ....

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

"जोरबा-बुद्ध"



कभी हमने काल्पनिक मनुष्य सुपर मैन की कल्पना की थी ! उसी मनुष्य को महर्षि अरविंद कहते है अतिमानव, ओशो कहते है जोरबा बुद्ध !
जोरबा बुद्ध एक ऐसा मनुष्य जो न किसी जाती का होगा,.. न  किसी धर्म का होगा ! जोरबा बुद्ध केवल एक मनुष्य होगा.... उसकी भावनाएं हार्दिक होगी !
वो पृथ्वी को घर, आकाश को छत बनाएगा ! जीवन का आनंद मनायेगा, नाचेगा गायेगा , मृत्यु का उत्सव मनायेगा ! वह बाहर से धनवान भीतर से ध्यानवान होगा ! जोरबा बुद्ध हर दृष्टी से समृद्ध होगा, संपुर्ण होगा ! बुद्ध के बिना जोरबा अधुरा होगा, और जोरबा के बिना बुद्ध अधुरा होगा ! जोरबा बुद्ध के आने से  पृथ्वी का भविष्य सुनहरा होगा ! हवाओं में सुगबुग हो रही है उसके आने की .....!!