शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

अनहद नाद एक .....


हम सब फूल है 
इस उपवन के 
फूल न्यारे, ख़ुशबू न्यारी 
क्या जूही, क्या चमेली 
क्या गुलाब पीला,लाल 
रंगबिरंगी इन फूलों से 
मिलकर ही तो सजती है 
पूजा की थाल !
शब्द अलग, भाव अलग 
क्या गीत, क्या कविता,लेख 
विविध गीतों से मिलकर ही तो 
बनता है अनहद नाद एक !
अपनी-अपनी धारणाओं की 
हद में मत बांधो इनको 
सबको अपना-अपना 
सृजन गीत मुक्त कंठ से 
गाने दो सबको क्यों के ....
बेरंग,बेमजा हो जाता है 
उपवन का सौन्दर्य 
एक रंग में,एक रूप में,
एक गीत में, एक ही 
 भाव में .....

13 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर रचना.....
    भावनाओं और अभिव्यक्ति स्वच्छंद हो तभी सुंदरता निखर कर आती है......

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. संकुचित सोंच के साथ उन्मुक्त होकर जीना कठिन हो जता है ...
    बधाई अच्छी रचना के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर सोच और प्रवाहमयी भाषा..

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सही कहा है ... अनेक में एकता होनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  5. शब्द अलग, भाव अलग
    क्या गीत, क्या कविता,लेख
    विविध गीतों से मिलकर ही तो
    बनता है अनहद नाद एक ..

    सच कहा है ... यही हमारे समाज हमारे देश का भी एक रूप है ...
    सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  6. रंगबिरंगी इन फूलों से
    मिलकर ही तो सजती है
    पूजा की थाल !
    sarthak kathan
    bahut sundar rachna ..

    जवाब देंहटाएं
  7. बड़ी प्यारी बात। सफलता और ऊंचाई के पैमाने बदल जाने के कारण आज हममें से बिरले ही कोई वह है जो हो सकता था। अनंत संभावनाओं के दमन का नतीज़ा ही है आज की दुनिया।

    जवाब देंहटाएं
  8. सहज सरल भाषा में समझाया एक गहरा जीवन दर्शन ..... बहुत ही सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  9. @ सुमन जी ! कविता अच्छी है लेकिन अनहद नाद विविध गीतों से मिलकर नहीं बनता.
    आप चाहें तो खुद सुन कर देख लीजिये.
    आसन है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. DR. ANWER जमाल जी,
      नेटवर्क न होने की वजह से आपकी टिप्पणी देर से पढ़ रही हूँ !
      भाषा की दृष्टी से आप बिलकुल सही कह रहे है !विविध गितोंको एक साथ सुनते है तो
      केवल एक कोलाहल के सिवा कुछ सुनाई नहीं देता ! लेकिन कविता की यही तो विशेषता होती है एक लफ्ज पर, सदा करने के सौ अंदाज
      होते है !आप ऐसे भी पढ़ सकते है अनहद नाद से ही विविध गीत बनते है !
      आभार टिप्पणी के लिये !

      हटाएं
  10. खूब सूरत पंक्तियों के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. जीवन के मूल्यों को सझने के लिए सरल तथा व्यावहारिक दृष्टिकोण ,बधाई सार्थक रचना हेतु |

    जवाब देंहटाएं