इन दिनों एक के बाद एक व्यस्तताओं में उलझी रही हूँ ! इसलिए ब्लॉग पर नियमित आना नहीं हो रहा है ! वैसे आजकल शादियों का सीजन भी चल रहा है ! कुछ प्यारभरे रिश्ते मनुष्य चाहकर भी मजबूरीवश निभा नहीं सकता और कुछ रिश्ते निभाना उसकी मज़बूरी बन जाती है ! ऐसा ही एक रिश्ता है पति-पत्नी का ! इसी सिलसिले में आज हंसने हसाने का मूड बना है और आपके लिये खास चुन-चुन कर लेकर आई हूँ कुछ रोचक चुटकुले !
- सफल शादी का राज .......राज को राज रहने दो !
- शादी ऐसे ही है जैसे कि होटल में खाना खाने जाना ! जब आपका आर्डर किया हुआ खाना आता है तो आप सोचते है कि बढ़िया होता आपने वह आर्डर दिया होता जो दुसरे ने दिया है !
- सफल शादी का राज है कुछ जरुरी शब्द ....मै क्षमा चाहता हूँ ! तुम सही हो !
- जरा सोचिये यदि शादी नहीं होती तो सारी दुनिया के पुरुष यही सोचते रहते कि, उनमे कोई कमी है ही नहीं !
- अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखने का सबसे आसान तरीका है ....एक बार भूल कर दिखाओ !
- स्त्री यह सोचकर पुरुष से शादी करती है कि शादी के बाद वह बदल जायेगा और वह नहीं बदलता ! पुरुष यह सोचकर स्त्री से शादी करता है वह बदलेगी नहीं और वह बदल जाती है !
- मनोचिकित्सक ने मरीज से कहा .....तुम्हारे घर में तुम्हारी औकात न के बराबर है यह अहसास तुम्हे बचपन से है या विवाह के बाद से ! मरीज ने कहा ...विवाह के बाद से ! फिर तुम बिलकुल ठीक हो ! मनोचिकित्सक ने निश्चिन्त होकर कहा !
- एक आदमी ने अख़बार में विज्ञापन दिया .....पत्नी चाहिए, .दुसरे दिन उसको सेकड़ो पत्र मिले ! सभी ने लिखा था तुम मेरी ले जा सकते हो!
- ससुराल से पहली बार मायके लौटी बेटी ने माँ को बताया .......माँ, वे कविता भी लिखते है ! बेटी, कुछ न कुछ बुराई तो हर इनसान में होती है ! माँ बोली !
मित्रों, मनुष्य का अहंकार जब एक दुसरे का उपयोग करना चाहता है तब हिंसा होती है ! फिर चाहे कोई भी रिश्ता क्यों न हो उसे निभाना दुष्कर होगा ! प्रत्तेक व्यक्ति साध्य है साधन नहीं, यह भाव जब मन में हो तो हर रिश्ता गरिमामय बन जाता है ! आप क्या कहते हो? ......
ससुराल से पहली बार मायके लौटी बेटी ने माँ को बताया .......माँ, वे कविता भी लिखते है ! बेटी, कुछ न कुछ बुराई तो हर इनसान में होती है ! माँ बोली !
जवाब देंहटाएं:-)
बहुत बढ़िया सुमन जी....आपने तो फूल खिला दिये आज....
सादर.
बढ़िया रचना,सुमन जी
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST...फुहार....: दो क्षणिकाऐ,...
हा हा ... सभी मजेदार .. पत्नी का जनम दिन तो कोई नहीं भूल सकता ...
जवाब देंहटाएंबहुत ही मजेदार । पत्नी चाहिये के इश्तहार वाला तो जबरदस्त ।
जवाब देंहटाएं:):) रोचक
जवाब देंहटाएंखुशदीप सहगल के देशनामा पर नयी पोस्ट पढ़िए और इस चुटकुले ( रियल स्टोरी ? ) का आनंद लें ...
जवाब देंहटाएं"दस लाख आइडिया कनेक्शन सिर्फ तीन दिन में बिक गए, सिर्फ आइडिया के एड में एक प्रिंटिंग मिस्टेक की वजह से...
'आइडिया कैन चेंज यूअर वाइफ़'.."
आज लगता है आप बहुत अच्छे मूड में हैं...
सब ठीक है न ?
:-)
:)
जवाब देंहटाएंअच्छा हास्य है।
जवाब देंहटाएंयाद रखने लायक बातें भी हैं।
मेरी टिप्पणी कहाँ गयी मैडम ...??
जवाब देंहटाएं:-(
जरा सोचिये यदि शादी नहीं होती तो सारी दुनिया के पुरुष यही सोचते रहते कि, उनमे कोई कमी है ही नहीं !
जवाब देंहटाएंसोचना पड़ेगा....