बतायें तो
"खाली दिमाग शैतान का घर"
वाला मुहावरा
किसी शैतानी दिमाग की
उपज है या
खाली दिमाग की ?
क्योंकि,
एक स्वादिष्ट व्यंजन
तभी बनाया जा सकता है
जब बर्तन ( दिमाग )
साफ सुथरा
और खाली हो … !
"खाली दिमाग शैतान का घर"
वाला मुहावरा
किसी शैतानी दिमाग की
उपज है या
खाली दिमाग की ?
क्योंकि,
एक स्वादिष्ट व्यंजन
तभी बनाया जा सकता है
जब बर्तन ( दिमाग )
साफ सुथरा
और खाली हो … !
गागर में सागर जैसी क्षणिका। बधाई।
जवाब देंहटाएं............
लज़ीज़ खाना: जी ललचाए, रहा न जाए!!
ये भी एक दृष्टिकोण है देखने का ... बहुत खूब ...
जवाब देंहटाएं:) बहुत सुंदर! इन कहावतों ने बहुत कनफ्यूज किया है।
जवाब देंहटाएंकमाल है ....लाजवाब
जवाब देंहटाएंकमाल है ....लाजवाब
जवाब देंहटाएंतो लज़ीज़ खाना बन ही गया।
जवाब देंहटाएं