मंगलवार, 1 मई 2012

कैसी है पहचान तुम्हारी ......



सुख,
कहाँ हो तुम 
कैसी है पहचान 
तुम्हारी 
बहुत खोजने
पर भी नहीं
मिलते हो !
रोज तुम्हे ही 
खोजती हूँ 
यहाँ वहाँ घर के 
कोने-कोने में 
इंटरनेट  पर 
किस गाँव किस 
शहर किस गली में 
रहते हो 
अपना पता तो 
बतलाओ !
सुख तुम सच में   
महान हो
क्या इसीलिए 
प्रशंसा,पद,प्रतिष्ठा की 
ऊंची शाखों पर 
खिलते हो ?
कैसी है पहचान
तुम्हारी 
बहुत खोजने 
पर भी नहीं 
मिलते हो !

36 टिप्‍पणियां:

  1. जब सुख के क्षण आते हैं तो बस उनमे रम जाते हैं ... पहचान करना भूल जाते हैं ... बहुत सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या इसीलिए
    प्रशंसा,पद,प्रतिष्ठा की
    ऊंची शाखों पर
    खिलते हो ?

    सुन्दर प्रस्तुति ।

    बधाईयाँ ।

    जवाब देंहटाएं
  3. महान हो
    क्या इसीलिए
    प्रशंसा,पद,प्रतिष्ठा की
    ऊंची शाखों पर
    खिलते हो ?

    बढ़िया प्रस्तुति,प्रभावित करती सुंदर रचना,.....बधाई सुमन जी ....

    MY RECENT POST.....काव्यान्जलि.....:ऐसे रात गुजारी हमने.....

    जवाब देंहटाएं
  4. अपने ही भीतर तो है सुख.......
    बस मौका हमे देना है उसको बाहर निकलने का.....

    बहुत सुंदर भाव सुमन जी.
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुख तुम सच में
    महान हो
    क्या इसीलिए
    प्रशंसा,पद,प्रतिष्ठा की
    ऊंची शाखों पर
    खिलते हो ?

    ....सुख तो हमारे चारों ओर है, ज़रूरत है उसे पहचानने की....बेहतरीन प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  7. पहचान मिल जाये तो हमें भी बताइयेगा :) ,बहुत सुंदर रचना आभार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुनील जी,
      सुख की पहचान तो रचना में ही है :}
      आभार आने का .....

      हटाएं
  8. सुख को याद ही हम दुःख में करते हैं तो समझेंगें पह्चानेंगें कैसे ....सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  9. नींद है उनकी उड़ी हुई जो
    बैठे ऊंची शाखों पर
    जीना सीखो प्रतिक्षण स्व में,
    जो तुम भी सुख चाहो गर!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सार्थक टिप्पणी की है आपने आभार ............ लेकिन आपसे एक प्यारी सी शिकायत है सर,
      आपने अपने ब्लॉग पर टिप्पणी करने की सुविधा बंद क्यों कर दी है ?
      जानती हूँ कोई खास कारण ही रहा होगा ! अगर मेरी दृष्टिकोण से देखे तो,
      टिप्पणियों को किसी राजनीती का हिस्सा ना बनाया जाए तो यह एक हमें आपस में
      जोड़ने का, सवस्थ संवाद कायम करने का अच्छा सेतु है !

      मुझको तो रंगों से मोह नहीं, फूलों से ...........

      हटाएं
    2. मैं उम्र में आपसे बहुत छोटा हूं। आपकी आज्ञा शिरोधार्य है।
      टिप्पणी का कॉलम कुछ ऐसे ब्लॉगों को पढ़ने के प्रयोजन से बंद किया गया था जिन पर मैं अब तक नहीं गया ताकि उपलब्ध समय उसी पर लगाया जा सके। कई ब्लॉगों के सम्पर्क में आया भी हूं जिन पर कुछ अच्छी टिप्पणियां भी पढ़ने को मिली हैं।
      दुर्भाग्य से,हिंदी ब्लॉगिंग में माहौल इन दिनों ठीक नहीं है। टिप्पणी से इस कारण भी मन उचट जाता है। सोचता हूं,जहां तक हो सके,बगैर टिप्पणियों के ही ब्लॉगिंग का अभ्यास किया जाए।
      आपकी सहृदयता के प्रति कृतज्ञ हूं। लिखती रहें। टिप्पणी करूं न करूं,पर मैं आपको पढ़ रहा हूं,इतना सदैव स्मरण रहे।

      हटाएं
  10. बहुत सुंदर प्रस्तुति..... सुमन जी ....

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. दिल की परतों में सोये हो,
    लगते तो, कुछ अपने जैसे
    मन में इतने गए समाये
    तुम्हें छिपाए, बोलो कैसे ,
    जबसे तुमको मैंने देखा , पलकें अपनी बंद रखी हैं !
    कौन जान पायेगा तुमको, कैसी है पहचान तुम्हारी ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सतीश जी,
      बहुत सुंदर पंक्तियाँ है इसे पूरा गीत बनाइये
      मुझे इस गीत का इंतजार रहेगा !
      आभार .......

      हटाएं
  13. बढ़िया प्रस्तुति,प्रभावित करती सुंदर रचना,.....बधाई जी ....

    जवाब देंहटाएं
  14. बहूत हि सुंदर रचना है...
    सुंदर प्रस्तुती.....

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत ही अच्‍छा लिखा है आपने ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  16. जहां 'कस्तूरी' बसती है

    जवाब देंहटाएं
  17. sukh hota hai to ham use yaad hi nahi kar paate aur nahi hota to use khojte rahte --------aapki rachna dil ko chu gayi

    जवाब देंहटाएं
  18. हमेशा छिपा रहता है सुख -लगता है पीछे कहीं छूट गया है !

    जवाब देंहटाएं
  19. सुख के पीछे भागने पर वह फिसलता जाता है पर पीछा ना करो तो स्वयं ही आ जाता है । सुखी होना आसान है पर आसान होना ...............

    जवाब देंहटाएं
  20. सुख बंद जो है आज बड़े लोगों की तिजोरी मे ... अच्छी रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  21. यह तो मृगतृष्णा है। दिखती है, नहीं भी दिखती।

    जवाब देंहटाएं
  22. ये सब wese ही है जैसे अंदर की रोशनी बाहर के अंधेरे में ojhal हो जाती है
    बेहतरीन प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  23. खुशी चलकर किसी के घर कभी यूँ ही नहीँ आई
    जिसने जोर अजमाया उसी के साथ भरमाई।

    जवाब देंहटाएं