सोमवार, 20 अप्रैल 2020

उम्र वैसे ही उतरती है ....

कभी किसी 
सौम्य,सुंदर चेहरे पर 
उम्र वैसे ही उतरती है 
जैसे दिन के पश्चात 
सहज,प्राकृतिक रूप से 
साँझ का उतरना !

20 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर रचना है
    सुशील जी आपसे अनुरोध है हमारे ब्लॉग को भी पढ़े

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़े ही सुन्दर विचार है आपकेइ गहरे विचार बहुत खूब
    मैंने हाल ही में ब्लॉगर ज्वाइन किया है आपसे निवेदन करना चाहती हूं कि आप मेरे पोस्ट को पढ़े और मुझे सही दिशा निर्दश दे
    https://shrikrishna444.blogspot.com/?m=1

    जवाब देंहटाएं
  3. सटीक बात जो सुंदर अलंकार के साथ कही गई ।

    जवाब देंहटाएं