बात तब की है जब सिकंदर भारत की यात्रा पर आया हुआ था ! सिकंदर ने सुना था कि, भारत के किसी मरुस्थल में ऐसा झरना बहता है जो भी उस झरने का पानी पीता है वह अमर हो जाता है !
उस झरने का पता लगाने के लिए उसने अपने सिपाहियों को चारोंओर दौड़ा दिया ! आखिर एक दिन उस झरने का पता मिल गया ! सिकंदर की ख़ुशी देखने लायक थी, उसने उस झरने के चारो तरफ यह सोचकर सिपाहियों का पहरा लगा दिया कि, कोई दूसरा उस झरने तक नहीं पहुँच सके इसलिए ! एक छोटी सी गुफा में वो झरना बह रहा था वह अकेला उस झरने के पास पहुंच कर देखा कि, बड़ा ही साफ स्वच्छ स्फटिक मणि जैसा झरना बह रहा है ! सिकंदर ने अब तक ऐसा साफ स्वच्छ पानी कहीं नहीं देखा था ! सामने अमृत और अमर होने की प्यास शायद किसी के मन को भी डावांडोल कर सकती है ! सो उसने भी जल्दी से अंजुली भर ली और उस पानी को पीने जा ही रहा था कि, एक आवाज उसके कानों में गूंजी "सिकंदर रुक जा " ! उसने अपने चारो और देखा और घबराते हुए पूछा ये कौन है इस गुफा में ?? इतने में एक कौये की आवाज उस गुफा में गूंजी … "यह मै हूँ सिकंदर इधर मेरी तरफ देख, और मेरी आपबीती सुनने के बाद ही तुम इस झरने का पानी पीना " ! पानी से भरी अंजुली छूट गयी हाथ से,कौये की बात सुनकर घबरा गया ! उसने कहा कौये से कहो क्या कहना चाहते हो ? उस कौये ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि तू जिस प्रकार आदमियों में सिकंदर है मै अपनी बिरादरी में सिकंदर हूँ मैंने भी इस झरने के बारे में खूब सूना था बहुत खोज की थी अंत में इसे खोजकर जी भर कर पानी पी लिया इस बात को कई सादिया बीत गयी लेकिन अब मरना चाहता हूँ ! रोज सुबह से शाम कांव-कांव, कांव-कांव करते थक गया हूँ लेकिन मरता नहीं हूँ कई बार जहर पीया खुद को फांसी पर चढ़ाया, पहाड़ से कूद पड़ा, आग में झुलसना चाहा लेकिन कोई असर नहीं होता कितना ही कोशिश क्यों न करूँ आखिर जिंदा बच जाता हूँ ! अब जिंदगी एक बोझ सी लगने लगी है मै अब मरना चाहता हूँ ! अगर तुम्हारे पास इस अमृत को बेअसर करने को कोई एंटीडोट हो तो मुझे बताओ ? और मेरी इस आपबीती को सुनकर सोच समझकर यह फैसला करो की इस झरने का पानी पीना चाहते हो अथवा नहीं पीना चाहते हो ! अगर जल्दबाजी में पानी पीयोगे तो मेरी तरह पछताओगे फिर कभी नहीं मर पाओगे सोच लेना ! कौये की इस कहानी को सुनकर सिकंदर पल भर सोचा और ज्यों वहां से भागा फिर पीछे मुड़कर भी नहीं देखा कहीं मन प्रलोभन में पड़कर उस झरने का पानी पी न ले इसलिए !
कहानी किसी और सन्दर्भ में कही गयी होगी लेकिन मुझे यह कहानी पढ़कर ऐसा लगा मनुष्य वाणी में अपनी आपबीती सुनाने वाला यह कौआ और कोई नहीं एक ब्लॉगर की आत्मा है जिसने इस मरुस्थल में ब्लॉगिंग नाम के झरने का पानी पी लिया है और अमर हो गया है ! अब कितना ही पछताये मरने का कोई उपाय नहीं है ! रात दिन कांव-कांव करना अब उसकी नियति बन गयी है ! प्रशंसा के चंद शब्द उसे रोज जीने को मजबूर कर देते है :) ! भले ही कितना भी थक ले अब मरने का कोई उपाय नहीं है ! यह कहानी चेतावनी स्वरूप है उस सिकंदर के लिए जिसने अभी तक इस ब्लॉगिंग नाम के झरने का पानी नहीं पीया है लेकिन पीना चाहता है ! सावधान ! यहाँ जो भी एक बार आता है इस झरने का पानी पीता है अमर हो जाता है ! फिर कितना भी सर पटक ले, घायल हो ले यहाँ अब मरने कोई उपाय नहीं है सोच ले !
कांव-कांव-कांव कांव :)
So true !
जवाब देंहटाएंसच्चाई तो यही है !
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखते हैं आप ! अब लिखते भी रहिएगा , प्रशंसा कर दी है :)
हमारे बारे में आपको इतना ज्यादा पता होगा ये पता नहीं था :)
जवाब देंहटाएंबात सही है ज्यादा उपयुक्त लगता है फेस बुक के लिए !
जवाब देंहटाएंअनुभूति : ईश्वर कौन है ?मोक्ष क्या है ?क्या पुनर्जन्म होता है ?
मेघ आया देर से ......
इस पोस्ट का मनोरंजक पक्ष तो सचमुच मुस्कुराहट ले आया होठों पर... एक प्रेरक प्रसंग को इस प्रकार हल्के-फुल्के अन्दाज़ में ब्लॉगिंग से जोड़ना बहुत अच्छा लगा. लेकिन बहुतेरे अपवाद हैं इसके... अब हमारा ही ब्लॉग "सम्वेदना के स्वर" देख लीजिये... मृतप्राय है. यही नहीं जब चार साल पहले मैंने ब्लॉग के झरने का पानी पीना शुरू किया था तो बहुत से ब्लॉगर इस घाट पर पानी पीते नज़र आये... हम आरम्भ में उन्हें अमर ही समझते थे, लगता ही नहीं था कि कभी इनका नाम भी मिट सकता है. ऐसे ब्लॉगर भी देखे जिन्होंने एक दिन में हर घण्टे एक पोस्ट लगाकर रिकॉर्ड बनाया... लेकिन अब ख़ामोश हैं. स्वयम हमारा ब्लॉग "सम्वेदना के स्वर" न जाने कब से बिना किसी स्पन्दन के पड़ा है!! कई आये और कई गये इस घाट का पानी पीकर.. कुछ सचमुच अमर हैं!!
जवाब देंहटाएंहाँ, फेसबुक और ट्विट्टर के बारे में यह बात बिल्कुल सही है!!
बहुत सही भाई। लगता है काँव काँव ही लगा ली है। पढ़ कर आनंद आया :)
जवाब देंहटाएंSorry.saw your pic after reading and commenting .Your post is really very interesting and entertaining:)
जवाब देंहटाएंहा हा चलो किसी ने कव्वा ही सही कुछ तो उपमा दी ... उन सब ब्लोगेर्स जो अभी भी सांस ले रहे हैं ... आनंद आया इस कहानी में ...
जवाब देंहटाएं:) पर अब तो इस झरने का पानी पी चुके ...
जवाब देंहटाएंरोचक सन्दर्भ में प्रस्तुत की बात ....
बहुत रोचक और मनोरंजक. बात सही भी है.
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंसही लिखा है...बेहद मनोरंजक प्रस्तुति।।।
जवाब देंहटाएंआपकी लक्ष्य-बेधी सूझों का भी जवाब नहीं !
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंसार्थक और विचारपूर्ण --- आप छोटी छोटी बातों के माध्यम से
प्रभावपूर्ण विचार प्रस्तुत करती हैं
उत्कृष्ट प्रस्तुति -----
सादर ---
आग्रह है --
आजादी ------ ???
nice
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं