सोमवार, 11 जून 2012

छा गये बादल

 धरती को जब अपने प्रियतम के विरह में गलते, पिघलते देख आकाश को भी अपनी नीलाभ अलिप्तता छोड़कर प्यार से बरसना पड़ता है! प्रीत की रीत यही है शायद!


यूँ तो कुछ दिनों से शाम होते ही आकाश बादलों से घिर रहा था लेकिन बारिश हुई कल !  इस मौसम की पहली बरसात हुई ! ठंडी ठंडी हवाओं ने रिमझिम रिमझिम फुहारों ने जैसे कह दिया है कि भीषण गर्मी के दिन अब अलविदा होने को है! 


घिर-घिर कर 
आ गए बादल 
नील गगन में 
काले-काले 
छा गए बादल !
सर्द हुए हवा के झोंके 
कड़ाकड़ नभ में 
बिजली चमके 
तप्त धरा की 
प्यास बुझाकर 
नदियों में जल भरने 
आ गए बादल 
छा गए बादल !
वन उपवन में अब 
होगी हरियाली 
शुक, पीकी मैनायें 
नाच उठेंगी 
खेत-खलिहानों में 
खुशहाली होगी 
गाँव-गाँव शहर 
आमृत जल बरसाने 
आ गए बादल 
छा गए बादल !
हरष हरष कर वर्षा 
कुछ ऐसे बरसी 
चातक मन तृप्त हुआ 
बूँद स्वाति की 
मोती बनी 
मन के आंगन में
छमाछम छम-छम 
बूंदों के नुपूर 
खनका गए बादल 
बरस गए बादल ! 

15 टिप्‍पणियां:

  1. हरष हरष कर वर्षा
    कुछ ऐसे बरसी
    चातक मन तृप्त हुआ
    बूँद स्वाति की

    बेहतरीन अभिव्यक्ति की बहुत सुंदर रचना,,,,, ,

    MY RECENT POST,,,,काव्यान्जलि ...: ब्याह रचाने के लिये,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  2. छमाछम छम-छम
    बूंदों के नुपूर
    खनका गए बादल
    बरस गए बादल !

    बूंदों की सुंदर खनक ....
    शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  3. हरष हरष कर वर्षा
    कुछ ऐसे बरसी
    चातक मन तृप्त हुआ
    बूँद स्वाति की
    मोती बनी ...BILKUL SAHI...

    जवाब देंहटाएं
  4. तप्त धरा की प्यास बुझाकर
    घर को बापस जाते बादल !
    हरस हरस कर वर्षा बरसी
    चातक मन हर्षाते बादल !

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर रचना....
    कल बारिश में झूमे
    और आज आपकी रचना पढ़......
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. बारिश ही तो है ...जो आज भी बड़े छोटे का भेद मिटा देती है ......

    जवाब देंहटाएं
  7. बादल है-प्रकृति का नेह। उसकी कल्पना मात्र हर्षाती है। जिस पर बरस जाए,वह तो नाच ही उठेगा। कैसे,कोई मोर देख कर जाने।

    जवाब देंहटाएं
  8. बाद्ल दिख तो रहे हैं। वर्षा नहीं हो रही।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह बहुत खूब

    अब तो बादल आ कर बरसे...तभी कुछ गर्मी से राहत मिलेगी ....

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर रचना सुमन जी ..................

    जवाब देंहटाएं
  11. बहत खूब ....सुन्दर अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर भाव अभिवयक्ति है आपकी इस रचना में

    जवाब देंहटाएं