शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

बोन्साई जीवन ...

वन्य पेड़
की ही तरह
जीवन का पेड़ भी
फैलने फूलने की
विराट क्षमता
रखता है लेकिन,
बागवानी के कुछ
शौक़ीन लोग
ठीक ढंग से
कटाई, छंटाई कर
देखने में
सुन्दर,आकर्षक
बोन्साई बना
देते है उसे  … !