मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

हुक्के के धुएं में बर्बाद होता बचपन !

आज के छात्राओं में उन बेशुमार महँगी आद्तोंमे आज हुक्का गुडगुडाना आदत ही, नहीं बल्कि लत बनती जा रही है !हैदराबाद के शहर खासकर शैक्षणिक संस्थान वाले क्षेत्र में इन दिनों अनेक हुक्का सेण्टर अपना धंदा धड़ल्ले से चला रहे है ! गेम जोन, साइबर कैफे ,इन्टरनेट सेण्टर, पब आदि स्थानोपर भारी मात्रां में यूवा वर्ग खासकर टीनेजर कॉलेज छात्र अपने माँ बाप की गाढे पसीने की कमाई हुक्के के धुएं में उड़ाते हुए देखे जा सकते है !प्राप्त जानकारी के अनुसार इन हुक्का सेंटरों में विभिन्न फ्लेवरों की आड़ में जैसे ब्लैक बैरी, स्ट्राबैरी , आरेन्ज फ्लेवर, पान मसाला आदि फ्लेवरों में कोकीन, हेरोइन, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ आसानीसे उपलब्ध करवाए जा रहे है !इन मादक पदार्थों से भरे हुक्का गुड़गुड़ाने के लिए १० से १५ मिनिट के १०००, रूपये से लेकर २,५०० हजार रूपये वसूले जा रहे है !कुछ दिन पूर्व विभिन्न सेंटरों पर पुलिस ने छापे मारकर वहां से ५० से ६० टीनेजर छात्राओ को हिरासत में लिया जो मजे से हुक्का गुडगुडा रहे थे इन छात्राओं को पुलिस थाने ले जाकर उनके अभिभावकों को बुलाकर उनसे सलाह मशवरा कर छात्रोंके भविष्य का ख्याल कर बिना कोई कारवाही किए छोड़ दिया गया इसके आलावा हुक्का सेंटरों के प्रबंधको को संबधित नियमों का पालन करते हुए नाबालिग बच्चों को प्रवेश न देने तथा हुक्का सेवन न करने देने की सक्त हिदायत दी गई पुलिस की इस चेतावनी के बावजूद छात्रओंकी भीड़ में कोई कमी नहीं है !
इन सेंटरोंके संचालक मौज मस्ती के नाम पर छात्रोंको प्रोत्साहित कर चंद पैसों के लिए अपना ईमान बेचकर स्टुडेंट्स को नशे का आदी बनाकर उनके उज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है समय रहते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही नहीं की गई तो छात्रओंका उज्वल भविष्य हुक्के के धुएं में बर्बाद हो सकता है !